Madhubani : घर से भागी लड़की को पुलिस ने किया बरामद

स्थानीय थाना पुलिस दो अलग-अलग कांडों में शादी का झांसा देकर घर से भगाई गई दो लड़की को बरामद कर लिया है.

By DIGVIJAY SINGH | December 22, 2025 9:25 PM

बाबूबरही . स्थानीय थाना पुलिस दो अलग-अलग कांडों में शादी का झांसा देकर घर से भगाई गई दो लड़की को बरामद कर लिया है. बरामद लड़की को सोमवार को मेडिकल जांच के लिए मधुबनी भेज दिया. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय नाबालिग को गांव के ही एक युवक पर भगा ले जाने का आरोप है. वहीं दूसरा मामला भी एक गांव की है. जहां से नौवी कक्षा की नाबालिक छात्रा को दूसरे गांव के युवक पर भगा ले जाने की थाना प्राथमिकी दर्ज है. दोनों मामलों में पुलिस लड़की को बरामद कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है