Madhubani : रैगिंग करते पकड़े जाने पर कॉलेज से निष्कासित होंगे छात्र
एंटी-रैगिंग स्क्वॉड कमेटी के चेयरमैन सह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंजूर अहमद ठोकर एवं कमेटी के सचिव डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई.
एमएमसीएच में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक मधुबनी . मधुबनी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को एंटी-रैगिंग कमेटी व एंटी-रैगिंग स्क्वॉड कमिटी के चेयरमैन सह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंजूर अहमद ठोकर एवं कमेटी के सचिव डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मधुबनी मेडिकल कॉलेज परिसर में नए सेशन में दाखिल छात्रों के साथ रैगिंग नहीं होगा. पिछले सात साल से कॉलेज में रैगिंग नहीं हो रही है. भविष्य में भी किसी भी तरह की रैगिंग नहीं हुई है. बैठक में कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मंज़ूर अहमद ठोकर, कमेटी के सदस्य-सचिव एम. अनिल कुमार व मधुबनी टाउन थाना के प्रभारी विशेष रूप से उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त, एंटी-रैगिंग कमेटी एवं स्क्वॉड कमेटी के सभी सदस्य बैठक में मौजूद थे. प्रिंसिपल ने कहा कि कॉलेज प्रशासन छात्रों की सुरक्षा, गरिमा एवं स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि रैगिंग के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति सख्ती से लागू रहेगी. इस अवसर पर प्रबंध निदेशक तौसीफ अहमद ने कहा कि कॉलेज में पढ़ाई को लेकर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. सभी छात्रों को नियमित रूप से पढ़ाई करने की हिदायत पहले दिन दे दिया जाता है. सभी सीनियर छात्रों को स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी छात्र को प्रताड़ित नहीं किया जाए.अगर किसी छात्र को रैगिंग करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसको कॉलेज से निकाल दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
