Madhubani News : राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जतायी नाराजगी

राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 10:19 PM

मधवापुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्त्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राम अशीष यादव ने कहा कि सूबे में भ्र्ष्टाचार चरम पर है. जिससे कार्यालय में लोगों का कार्य नहीं हो पा रहा है. पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार निरंकुश हो गई है. इस सरकार के पास किसान मजदूर, छात्रों व गरीबों के लिए कोई ठोस योजना नहीं है. वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में अब तक बाढ़ सुखाड़ का स्थायी निदान नहीं हो पाया है. वहीं, मनरेगा, आवास, दाखिल खारिज सहित अन्य कई योजनाओं में लूट खसोट की जा रही है. जो सरकार की विफलता का परिचायक है. प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरना सभा को पूर्व मुखिया राज किशोर यादव, श्याम यादव, युवा अध्यक्ष संजय यादव, डॉ संजय कुमार सुमन, राजदेव मिश्र, ईश्वरदेव यादव, राजेश राम, दयावान मंडल सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है