Madhubani : गम्हरिया स्थित सरस्वती मंदिर के पास खाली कराया गया अतिक्रमण
उच्च न्यायालय के निर्देश पर स्थानीय अंचल के मनपौर पंचायत के गम्हरिया गांव स्थित सरस्वती मंदिर के पास अतिक्रमण खाली कराया गया.
बेनीपट्टी . उच्च न्यायालय के निर्देश पर स्थानीय अंचल के मनपौर पंचायत के गम्हरिया गांव स्थित सरस्वती मंदिर के पास अतिक्रमण खाली कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के पास 1 बिगहा 6 कट्ठा 16 धूर भूभाग है, जो गैर मजरूआ आम बिहार सरकार की जमीन है. उसमें से करीब 4 डिसमील जमीन पर वहीं के कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था. जिसके विरुद्ध इसी गांव के संजय कुमार झा ने अतिक्रमण खाली कराने के लिए उच्च न्यायालय पटना में परिवाद दायर किया था. जिसके आलोक में सोमवार को सीओ अभिषेक आनंद और बेनीपट्टी थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच जेसीबी के से अतिक्रमण को खाली कराया. सीओ ने बताया कि उच्च न्यायालय और एसडीएम के निर्देश पर अतिक्रमण को खाली कराया गया है. मौके पर राजस्व अधिकारी गणेश साह, अंचल अमीन लोकेश कुमार व परिवादी संजय कुमार झा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
