Madhubani : स्वस्थ लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए निकाली रैली

मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज द्वारा स्वस्थ लोकतंत्र को प्रोत्साहित करने और निष्पक्ष व पारदर्शी चुनावों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिए रैली निकाली गयी.

By DIGVIJAY SINGH | October 12, 2025 9:53 PM

झंझारपुर . मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज द्वारा स्वस्थ लोकतंत्र को प्रोत्साहित करने और निष्पक्ष व पारदर्शी चुनावों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिए रैली निकाली गयी. रैली को कॉलेज प्राचार्य डॉ. सैफुल्लाह ख़ान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के महत्व पर बल दिया. रैली में लोगों ने अपने तख्तियों पर “मजबूत लोकतंत्र की शुरुआत निष्पक्ष चुनावों से होती है. आपका वोट, आपकी आवाज़- ईमानदारी चुनें, समझदारी से वोट करें. चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष और भ्रष्टाचार मुक्त बनाएं. हर वोट मायने रखता है-जिम्मेदारी से मतदान करें. स्वच्छ चुनाव एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करते हैं. रिश्वतखोरी, पक्षपात और बूथ कैप्चरिंग को ना कहें. सशक्त मतदाता- सशक्त लोकतंत्र” लिखे तख्तियों के साथ नारेबाजी कर लोगों को जागरूक किया. रैली की शुरुआत कॉलेज परिसर से हुई. जो मधेपुर बाजार से होते हुए पुनः कॉलेज पहुंचकर संपन्न हुई. रैली में डॉ. दिव्यांशु शेखर, डॉ. बिमलेश कुमार सिंह, डॉ. जे. एस. झा, गौरी शंकर ठाकुर, सुशील कुमार राय, मुजाहिद हसन, वहीं प्रशिक्षु शिक्षकों की ओर से कुमारी सिधि, ऋतु कुमारी, शाहिन परवीन, नेमत परवीन, क़मर फ़ातिमा, आरती मंडा, प्रमीला कुमारी, जावेद, संजय मंजल, राम किशोर, और कौशल किशोर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है