Madhubani : सभी पैक्स अध्यक्ष निर्धारित समय पर लक्ष्य के अनुरूप करें धान की खरीद

विधायक मीना कामत की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई.

By DIGVIJAY SINGH | December 29, 2025 10:20 PM

खजौली . प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र के विधायक मीना कामत की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई. उद्घाटन विधायक मीना कामत, सदर एसडीओ चंदन कुमार, डीसीएलआर उपेंद्र ठाकुर, बीडीओ अर्चना कुमारी, सीओ विजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ अर्चना कुमारी ने विधायक मीना कामत, सदर एसडीओ, डीसीएलआर को पुष्पमाला से सम्मानित की. इस दौरान विधायक एवं सदर एसडीओ ने अंचल राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, श्रम प्रवर्तन, सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, जीविका , आपूर्ति विभाग, पीएचडी विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं का बिंदुवार समीक्षा की. बैठक के दौरान सदर एसडीओ ने सहकारिता विभाग के बीसीओ को सख्स निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर सभी पैक्स अध्यक्ष को निर्धारित समय पर लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय करने का निर्देश दें. वहीं मनरेगा पीओ एवं पश्चिमी कोसी नहर के कार्यपालक अभियंता के अनुपस्थित रहने पर सदर एसडीओ ने कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश बीडीओ को दिया. सदर एसडीओ ने जीविका द्वारा दस हजार रुपये जिन जीविका दीदी को लांबित भुगतान है उन छुटे हुए जीविका दीदी को अविलंब भुगतान करने का प्रखंड जीविका बीपीएम को निर्देश दिया. सदर एसडीओ ने पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण हो चुका है. एसडीओ ने अंचल राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए. विधायक मीना कामत ने भी प्रखंड क्षेत्र में कई योजनाएं से लाभान्वित नहीं हो रहे आम जनता की शिकायत पर विभागीय पदाधिकारी को अविलंब हल करने को कही. बीडीओ अर्चना कुमारी ने आवास योजना सहित अन्य योजना की जानकारी एसडीओ एवं विधायक को दी. बैठक में सीओ विजय कुमार, एमओ प्रणव प्रकाश, सीडीपीओ प्रीति कुमारी, बीपीआरओ मधुसूदन प्रसाद, सुमित कुमार सिंह, भोला राय, अमरेश जायसवाल, नवीन कुमार सिंह, राम कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, लक्ष्मण पंडित, पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ पवन कुमार सिंह, अमरेश कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह सहित प्रखंड स्तर के सभी कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है