Madhubani News : जीविका संकुल संघ ने आमसभा में वार्षिक रिपोर्ट पेश की

जीविका के भारत माता संकुल संघ का द्वितीय वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | March 27, 2025 10:39 PM

खजौली. प्रखंड की पंचायत सरकार भवन ओलार हाट भकुआ परिसर में जीविका के भारत माता संकुल संघ का द्वितीय वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रमुख कुमारी उषा, बीपीएम आयुषी कुमारी सहित अन्य लोगों ने किया. संकुल संघ के अंतर्गत कार्यरत ग्राम संगठन का वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. आम सभा में जीविका से संबंधित आवश्यक सभी बिदु पर विस्तार से चर्चा हुई. सभी ग्राम संगठनों ने अपने-अपने संकुल संघ का रिपोर्ट सौंपा. मौके सीएलएफ की अध्यक्ष राधा देवी, बीपीएम आयुषी कुमारी, प्रमुख कुमारी उषा, एरिया कॉडिनेटर संजीत कुमार सुमन, टीओ संजीव कुमार, सीसी पूजा कुमारी, एलएचएस राजेश कुमार, सीएफ रंजीत कुमार, मो. कलाम, राधा देवी, रूपेश कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है