Madhubani : महाराजी बांध में लीकेज से पानी का बहाव जारी

प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली अधवारा समूह की घौस नदी में पानी की लगातार हो रही वृद्धि के बाद खतरा मडराने लगा है.

By DIGVIJAY SINGH | October 12, 2025 9:59 PM

बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली अधवारा समूह की घौस नदी में पानी की लगातार हो रही वृद्धि के बाद खतरा मडराने लगा है. घौस नदी में आए उफान के कारण महाराजी बांघ पर दबाव बन गया है. शनिवार की देर शाम छोरहिया, रथौस के बीच सहनी टोल के पास बांघ लीकेज हो गया. सूचना मिलते ही सीओ संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अनुराग कुमार, जरगांव पश्चिमी पंचायत के मुखिया राजेंद्र पासवान मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. तत्काल इसकी सूचना जल संसाधन विभाग को दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है