Madhubani : बजरंगबली की मूर्ति स्थापना के लिए निकाली गई भव्य कलश यात्रा

राजनगर प्रखंड के रामपट्टी मुरलिखा गांव में नव निर्मित बजरंग बली मंदिर में मूर्ति स्थापना के लिए रविवार को श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत होकर लोगों ने कलश शोभा यात्रा निकाली गई.

By DIGVIJAY SINGH | October 12, 2025 9:49 PM

रामपट्टी . राजनगर प्रखंड के रामपट्टी मुरलिखा गांव में नव निर्मित बजरंग बली मंदिर में मूर्ति स्थापना के लिए रविवार को श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत होकर लोगों ने कलश शोभा यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई. विधिवत पूजा-अर्चना के बाद महिलाएं सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा प्रारंभ की. कलश यात्रा में ढोल-नगाड़ों, भजन-कीर्तन और जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में माथे पर चंदन और हाथों में ध्वज लिए, भक्ति भाव से चल रहीं थीं. यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर पुनः मंदिर परिसर में पहुंची. जहां कलशों का जलाभिषेक किया गया. मूर्ति स्थापना के अवसर पर पूरे गांव में उल्लास और उत्सव का माहौल है. आयोजन समिति के सदस्य सुनील कुशवाहा, बिशंभर राय, विजय राय, राजकुमार महतो ने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और धार्मिक अनुष्ठान अगले कुछ दिनों तक चलेंगे. स्थानीय ग्रामीणों ने यात्रा को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है