मधुबनी जिले में जल संसाधन मंत्री के घर से कुछ हुई दूरी पर टूटा तटबंध, किसानों की फसल हुई बर्बाद

Madhubani flood news : जिले में झंझारपुर अनुमंडल के हररी गांव में शनिवार को नहर का पश्चिमी तटबंध टूट जाने से इलाके में तेजी से पानी फैल रहा है. नहर के तटबंध के टूटने से हजारों एकड़ में लगी फसल को काफी नुकसान हुआ है.

By Prabhat Khabar | June 25, 2022 2:23 PM

मधुबनी. जिले में झंझारपुर अनुमंडल के हररी गांव में शनिवार को नहर का पश्चिमी तटबंध टूट जाने से इलाके में तेजी से पानी फैल रहा है. नहर के तटबंध के टूटने से हजारों एकड़ में लगी फसल को काफी नुकसान हुआ है. नहर को टूटने का कारण कार्य की मानकता में कमी बताया गया है.

अभियंत्रण टीम स्थित की जायजा लेने को प्रस्थान कर गई है

विभागीय सूत्रों के अनुसार अभियंत्रण टीम स्थित की जायजा लेने को प्रस्थान कर गई है. जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा के घर के कुछ दूरी पर ही बांध टूटने की सूचना है. संयोगा से मंत्री शनिवार को मधुबनी में ही हैं. चण्देश्वर स्थान हॉल्ट हररी के बगल से नहर निकला है. नहर का पश्चिम तटबंध टूट गया है. जिससे हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद होने की खबर है. . आमजन हतप्रभ हैं. घटनास्थल पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को पहुंचने की सूचना है.

Next Article

Exit mobile version