Madhubani : आग लगने से घर में रखा सामान जलकर राख

थाना क्षेत्र की सिमरी पंचायत के वार्ड 6 बडकी पोखर टोला में बीती रात एक गरीब परिवार के घर में आग लग गई.

By DIGVIJAY SINGH | October 13, 2025 10:31 PM

बिस्फी . थाना क्षेत्र की सिमरी पंचायत के वार्ड 6 बडकी पोखर टोला में बीती रात एक गरीब परिवार के घर में आग लग गई. इस घटना में सुबोध शर्मा के परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार सुबोध शर्मा पिछले कई दिनों से अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल में रह रहे थे. जब घर में आग लगी तो उनके पड़ोसियों ने आग किसी तरह बुझाया. सुबोध शर्मा को फोन से सूचना दी. संतोष शर्मा ने बताया कि आग रात करीब 3 बजे घर में लगी. जमा की गई नकदी, महत्वपूर्ण दस्तावेज, कपड़े और फर्नीचर जलकर राख हो गए. पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस परिवार के लिए यह दोहरी मार है. इस घटना से सुबोध शर्मा और उनके परिवार पर संकट गहरा गया है. पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की अपील की है. अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार की सहायता के लिए अधीनस्थ कर्मियों को आदेशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है