Madhubani : हरलाखी और बेनीपट्टी विधानसभा के लिए आज से होगा नामांकन

दूसरे चरण में हरलाखी-31 और बेनीपट्टी-32 विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

By DIGVIJAY SINGH | October 12, 2025 10:06 PM

बांस बल्ले से की गई बैरिकेडिंग, 13 जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

बेनीपट्टी . दूसरे चरण में हरलाखी-31 और बेनीपट्टी-32 विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. जिसे लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. नामांकन प्रक्रिया के लिए अनुमंडल कार्यालय के दोनों प्रवेश द्वार सहित पूरे परिसर में जगह जगह बैरिकेडिंग की गई है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम शारंग पाणि पांडेय के कार्यालय कक्ष में बेनीपट्टी-32 और आरओ सह डीसीएलआर प्रशांत कुमार के कार्यालय कक्ष में हरलाखी-31 से संबंधित नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जायेंगे. नामांकन के लिए विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. कुल 13 जगहों पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस पदधिकारियों और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसमें बेनीपट्टी आंबेडकर चौक के पास अनुमंडल कार्यालय जाने वाली ड्राप गेट के समीप एमडीएम प्रभारी सुरेश प्रसाद और तकनीकी सहायक शिवेश्वर मिश्रा के साथ पीटीसी विनोद कुमार, अनुमंडल कार्यालय से पहले मां शारदे कोचिंग सेंटर के पास तकनीकी सहायक अमित बाबू के साथ पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी थाना स्तर से, अनुमंडल कार्यालय के पश्चिम मुख्य द्वार हरलाखी-31 प्रवेश द्वार पर प्रखंड समन्वयक रामबाबू पासवान व पीटीसी रवींद्र कुमार, बेनीपट्टी विधानसभा के लिये नामांकन किये जाने वाले अनुमंडल कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर के निकट पीएचइडी जेइ राकेश कुमार व पीटीसी छोटे लाल, अनुमंडल कार्यालय के मुख्य गेट पर पंचायत तकनीकी सहायक सूरज प्रसाद सिंह व पीटीसी बबलू कुमार, एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ के निकट मनरेगा पीओे गिरेंद्र कुमार सिंह व एलएस प्रीति कुमारी के साथ पीटीसी वीणा कुमारी, डीसीएलआर कार्यालय के निकट जीविका बीपीएम प्रणवतोष मिश्र व एलएस नेहा कुमारी के साथ पीटीसी विनीता कुमारी, अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार के आगे टर्निंग के पास व्यवहार न्यायालय के दक्षिण पंचायत तकनीकी सहायक मनोज कुमार आचार्य के साथ पीटीसी शिव सागर कुमार, सिविल कोर्ट के उत्तर की ओर क्षेत्र परिचालक पौधा संरक्षक पंकज कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी थाना स्तर से, एसडीपीओ कार्यालय के पास आरडब्लूडी के तकनीकी पर्यवेक्षक कुमार शुभम के साथ पीटीसी सूरज हंसदा, जेल गेट से आगे आरडब्लूडी के तकनीकी सहायक आर्यत पर्तन के साथ पीटीसी हरेद्र किशोर भारती, जेल गेट के दक्षिण दिशा में ड्राप गेट के निकट सर्व शिक्षा अभियान के जेइ बिंदु कुमार के साथ पीटीसी मनोज कुमार और संपूर्ण अनुमंडल कार्यालय परिक्षेत्र आरडब्लूडी के सहायक अभियंता चुन्नू कुमार के साथ एसआइ क्षितिज कुमार रंजन को प्रतिनुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है