Madhubani : धनतरेस व दीपावली को लेकर सजने लगा इलेक्ट्रॉनिक बाजार

दीपावली एवं धनतेरस के लिए बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है. लोग अपने मनपसंद कलर के समान बुकिंग कर रहे हैं.

By DIGVIJAY SINGH | October 12, 2025 10:03 PM

इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ बर्तनों के बाजारों में किया जा रहा कई नयेआइटमों का स्टॉक मधुबनी . दीपावली एवं धनतेरस के लिए बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है. लोग अपने मनपसंद कलर के समान बुकिंग कर रहे हैं. दीपावली का त्योहार इस बार 18 अक्टूबर को धनतेरस के साथ शुरू हो रहा है. 20 अक्टूबर को दीपावली होगी. इस त्योहार के आरंभ में यानी धनतेरस का काफी महत्व माना गया है. जिसमें बर्तनों की खरीदारी अहम होती है. हालांकि धनतेरस में ज्वेलरी के साथ बाइक, फोर व्हीलर सहित कई नये सामान खरीद कर घर लाए जाते हैं. पर धार्मिक मान्यताओं में बर्तन का ज्यादा महत्व बताया गया है. वैसे दीपावली की खरीदारी भी शुरू हो गई है. इसबार उम्मीदों के साथ हर सेक्टर के कारोबारी अपनी दुकानें सजाने लगे हैं. अगर देखा जाए तो दशहरा खत्म होने के बाद से ही शहर में बर्तन समेत अलग-अलग बाजार आबाद होने लगे हैं. जहां एक से बढ़कर एक नये आइटमों का स्टॉक किया जा रहा है. शहर के कारोबारियों की मानें तो इस साल बेहतर कारोबार की उम्मीद है. कारोबारियों का मानना है कि इस बार पिछला रिकार्ड टूट सकता है. कारोबारियों की मानें तो इस साल सिर्फ बर्तन का कारोबार करोड़ पार कर जाने की उम्मीद है. खरीदारी को लकर लोगों में बना है उत्साह लोगों के घरों में पहले से खरीदारी की सूची भी बनायी जा रही है, बर्तन के कारोबारी इस बार बेहतर बिक्री की उम्मीद बनी हुई है. कारण खेती किसानी में सुधार से जिले की अर्थव्यवस्था में सुधार आया है. दशहरा के बाद से ही हो रही इलेक्ट्रॉनिक समान की बुकिंग त्योहारों के सीजन में इस बार इलेक्ट्रॉनिक बाजार धूम पर रहने वाला है. दशहरा खत्म होने के बाद से ही इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की बिक्री और धनतेरस की बुकिंग शुरू हो गई है. ग्राहकों की रुझान को देखते हुए विभिन्न दुकानदारों ने इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का स्टॉक पूरा कर लिया है. धनतेरस को लेकर टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक चूल्हा, होम थियेटर आदि की बुकिंग शुरू हो गई है. चूड़ी बाजार स्थित मनोज रेडियो के प्रोपराइटर शंभु पंजियार ने बताया कि इस साल बेहतर बिक्री की उम्मीद है और यही वजह है कि कंपनियों को दुबारा आर्डर देकर स्टॉक पूरा कर लिया गया है. विभिन्न कलरों में वाशिंग मशीन फ्रिज एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है