Madhubani : वन विभाग ने कोसी मुख्य नहर से डॉल्फिन मछली को पकड़ मझारी के कोसी नदी में छोड़ा

लौकही थाना क्षेत्र में पश्चिमी कोसी के मुख्य नहर से मंगलवार को वन विभाग की टीम एक डॉल्फिन मछली को पकड़ कर सुपौल जिला स्थित मझारी के कोसी नदी में छोड़ा.

By DIGVIJAY SINGH | September 9, 2025 10:06 PM

फुलपरास . लौकही थाना क्षेत्र में पश्चिमी कोसी के मुख्य नहर से मंगलवार को वन विभाग की टीम एक डॉल्फिन मछली को पकड़ कर सुपौल जिला स्थित मझारी के कोसी नदी में छोड़ा. बता दें कि बीते सोमवार को लौकही नहर चौक के समीप ग्रामीणों ने पश्चिमी कोसी नहर में एक अजीब सा जानवर को तैरते हुए देखा. जिसको ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर फोटो देते हुए स्थानीय प्रशासन को भी नहर के पानी में एक बड़ा सा जानवर होने की सूचना दी गई. नहर के पानी में जानवर होने की सूचना मिलते ही प्रशासन इस बात की जानकारी वन विभाग को दिया. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम नहर पर पहुंचे और जाल बिछा कर डॉल्फिन मछली को पकड़ा. डॉल्फिन को देखने के लिए आस पास के हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी बीच वन विभाग की टीम ने पिकअप वैन गाड़ी में लेकर सुपौल जिला स्थित मझारी कोसी महासेतु के पास कोसी नदी में डॉल्फिन को छोड़ दिया. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है