Madhubani : बिहार में परिवर्तन जरूरी : मुकेश

विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि इस बार चुनाव की लहर, बदलाव की लहर है.

By DIGVIJAY SINGH | November 6, 2025 9:25 PM

लखनौर /मधेपुर . विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि इस बार चुनाव की लहर, बदलाव की लहर है. वे गुरुवार को प्लस 2 दयाराम उच्च विद्यालय, भेजा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री सहनी ने कहा है कि 13 करोड़ बिहार वासियों का भविष्य ऐसे व्यक्ति के हाथों में नहीं छोड़ा जा सकता जो खुद बिहार के विकास के बारे में कोई निर्णय नहीं ले सकते. आज बिहार की सरकार दिल्ली से चल रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब परिवर्तन आवश्यक है और युवा नेता तेजस्वी यादव ही उस परिवर्तन के प्रतीक हैं. वीआईपी प्रमुख ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी. एलपीजी गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपये में मिलेगा. हमारे नेता लालू प्रसाद यादव का विचार है कि समाज के निचले स्तर पर बैठे लोगों को ऊपर उठाने का काम किया जाए. सभा में राम नारायण यादव सहित अनेक स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है