Madhubani : सड़क दुर्घटना में घायल व्यवसायी की मौत

महिंद्रा एजेंसी के सामने सड़क पर बनाए गए डिवाइडर से एक एसयूवी टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.

By DIGVIJAY SINGH | November 3, 2025 10:04 PM

मधुबनी. पिछले गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के निधि चौक के नजदीक महिंद्रा एजेंसी के सामने सड़क पर बनाए गए डिवाइडर से एक एसयूवी टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. वाहन में सवार लोहापट्टी के सूरज प्रधान के पुत्र संजय प्रधान दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे. घायल संजय प्रधान को तत्काल निधि चौक पर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया. स्थिति नाजुक देखकर परिजन उन्हें पारस अस्पताल पटना ले गए. जहां इलाज के दौरान बीते रविवार की देर रात उनकी मौत हो गई. संजय प्रधान के शव को सोमवार की सुबह मधुबनी लोहापट्टी लाया गया. लोहापट्टी गिलेशन बाजार में संजय प्रधान (51) की मौत से व्यवसायियों में काफी आक्रोश है. व्यवसायियों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गए डिवाइडर से टकराकर अभी तक लगभग 20 से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी है. इसे रोकने के लिए विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. व्यवसायिेयों का कहना है कि डिवाइडर से पहले रोड ब्रेकर व डिवाइडर में रेडियम नहीं लगाए जाने के कारण रात के वक्त इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही है . निवर्तमान विधायक समीर कुमार महासेठ ने भी शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके आवास पर पंहुचे. मौके पर प्रो. अमर कुमार, विश्वनाथ कारक, नागेंद्र राउत, राजेंद्र प्रसाद सहित कई लोग मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है