Madhubani : ऑलराउंडर आदित्य राज का चयन बिहार अंडर 23 में होने से खेल प्रेमियों में खुशी
ऑलराउंडर आदित्य राज का चयन अंडर-23 बिहार क्रिकेट टीम में दूसरी बार हुआ है.
झंझारपुर . ऑलराउंडर आदित्य राज का चयन अंडर-23 बिहार क्रिकेट टीम में दूसरी बार हुआ है. आदित्य के चयन से जिले सहित अनुमंडल के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है. आदित्य के चयन से शिक्षक दंपति अरुण कुमार, इंदु सहित बहनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. आदित्य के पिता अरुण कुमार ने बताया कि आदित्य का चयन पहले पिछले साल भी अंडर 23 टीम हुआ था. उससे पहले अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भी हुआ था. अपनी बैटिंग व बॉलिंग से विपक्षी टीम को पसीना छुड़ा चुका है. पिछले साल अंडर 19 में टूर्नामेंट दो बार नाबाद रहते हुए 180 रन एवं 17 विकेट लिया था. जिसमें एक बार पांच विकेट भी शामिल है. आदित्य का चयन आनंद गुजरात में सीके नायडू टूर्नामेंट में लिए हुआ है. आदित्य के पिता ने कहा कि बचपन से आदित्य क्रिकेट खेल में रुचि रखता था. वह पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेलने में ज्यादा दिलचस्पी रखता है. इसके बाद आदित्य धीरे-धीरे स्कूल और बाद में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने लगा. इस खेल में बेहतर प्रदर्शन के बदौलत राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में चयन हुआ. इसके बाद वह पीछे मुड़ कर नहीं देखा. आदित्य ने फोन पर बताया कि बिहार क्रिकेट अंडर-23 में चयन होना बड़ी बात है. आदित्य ने बताया कि उनका सपना है अपनी बेहतर खेल की बदौलत एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हो. इसी विश्वास के साथ वह आगे बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि बिहार टीम एक बार फिर से विजयी हो कर आयेगी. आदित्य के पिता व माता शिक्षक हैं. बहन खुशबू राज एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली है. दूसरी बहन रश्मि राज दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करते हुए यूपीएससी की तैयारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
