Madhubani : प्रखंड कार्यालय से सरिसब गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर दो दिनों से गिरा है पेड़, आवागमन ठप

प्रखंड कार्यालय से सरिसब गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर शुक्रवार की अहले सुबह एक विशाल पेड़ गिरा पड़ा.

By DIGVIJAY SINGH | October 11, 2025 10:25 PM

बेनीपट्टी . प्रखंड कार्यालय से सरिसब गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर शुक्रवार की अहले सुबह एक विशाल पेड़ गिरा पड़ा. जिसके कारण दो दिनों से आवागमन ठप है. लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मानो कोई मतलब नही है. बताते चले दें कि एसएफएसी गोदाम व महिला कॉलेज संचालित होने के कारण उक्त सड़क काफी महत्वपूर्ण पथ में शामिल है. इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन खासकर बीएसएफसी गोदाम के अनाज लदी पिकअप वैन का परिचालन होता है. कुछ लोगों द्वारा वन विभाग को जानकारी दी गई. विभागीय कर्मी भी पहुंचे. लेकिन वह बस देख कर वापस लौट गये. आवागमन बाधित रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है