Madhubani : लौफा में देसी कट्टा के साथ एक बदमाश धराया, प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र की लौफा पंचायत वार्ड 9 में गुरुवार की देर रात एक बदमाश देसी कट्टा के साथ पकड़ा गया.

By DIGVIJAY SINGH | October 11, 2025 10:32 PM

लखनौर . थाना क्षेत्र की लौफा पंचायत वार्ड 9 में गुरुवार की देर रात एक बदमाश देसी कट्टा के साथ पकड़ा गया. मिली जानकारी के अनुसार बदमाश योगेद्र झा के आंगन में घुसकर घर के गेट को जोर-जोर से धक्का देने लगा. शोर सुनकर गृहस्वामी योगेद्र झा की नींद खुल गई. बाहर निकलने पर उन्होंने देखा कि बदमाश प्रकाश झा उर्फ कारी निवासी लौफा है. बताया गया कि प्रकाश झा ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि “तुम्हारा लड़का चंदन झा कहां है, मैं उसे गोली मारने आया हूं.” जब गृहस्वामी ने विरोध किया, तो उसने कमर से देसी कट्टा निकालकर लहराना शुरू कर दिया. हथियार देखकर योगेद्र झा भयभीत होकर शोर मचाने लगे. शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए. साहस दिखाते हुए बदमाश को पकड़ लिया. सूचना मिलते ही लखनौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आर्म्स के साथ धराए बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उससे पूछताछ की जा रही है. उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है