दो बदमाशों ने हाडवेयर दुकानदार पर चलायी गोली
थाना क्षेत्र के सदर पंचायत स्थित गम्हरिया बाजार में बुधवार के सुबह 11:30 बजे दो बदमाश प्रीति हार्डवेयर के संचालक पर दो गोली चलाकर फरार हो गये.
गम्हरिया. थाना क्षेत्र के सदर पंचायत स्थित गम्हरिया बाजार में बुधवार के सुबह 11:30 बजे दो बदमाश प्रीति हार्डवेयर के संचालक पर दो गोली चलाकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही एसआइ कन्हैया कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिए और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस ने बताया कि बदमाश पूर्व दिशा से आया गाड़ी को रोड पर ही लगाकर एक बदमाश गाड़ी पर ही बैठा था, दूसरे ने उतरकर नाम पूछा एवं दो गोली चला दी. इसके बाद वह पश्चिम दिशा में भाग गये. पुलिस ने भागे हुए दिशा में बदमाशों का पीछा किया, मगर कुछ हाथ नहीं लगा. बताया जाता है कि गम्हरिया बाजार के सबसे बड़े हार्डवेयर व्यवसाय प्रीति हार्डवेयर के संचालक रामकुमार भगत की दुकान पर लगभग 11:30 बजे ग्राहकों की भीड़ थी. उसी समय दो अज्ञात बदमाश अपाचे मोटरसाइकिल काले कलर से आया एवं फोन पर बात करते हुए पूछा कि रामकुमार भगत कौन है. इतना पूछते ही उन्होंने रामकुमार भगत पर गोली चला दी. वहीं पीड़ित व्यवसाय ने बताया कि दुकान पर मौजूद ग्राहक सहित सभी लोग गोली चलाते हुए देख भाग गये. वहीं पीड़ित व्यवसाय ने बताया कि पूर्व में 23 जनवरी 2024 को भी अज्ञात बदमाशों के द्वारा शाम 6 बजे हथियार के बल पर लूटपाट की गयी थी. उससे पूर्व में भी उनकी पत्नी से पैसे की लूटपाट की गयी थी. वहीं एक माह पूर्व किसी अनजान नंबर से रंगदारी की मांग की गयी थी एवं रंगदारी नहीं देने पर गोली चला दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण सहित मुख्य प्रतिनिधि एवं अन्य व्यवसाय के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. वहीं पुलिस प्रशासन ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस जगह-जगह छापामारी कर रही है. जल्द से जल्द बदमाश को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
