उचक्कों ने कचरा प्रसंस्करण इकाई में लगाया आग

उचक्कों ने कचरा प्रसंस्करण इकाई में लगाया आग

By Kumar Ashish | April 24, 2025 7:25 PM

कुमारखंड. श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर पंचायत में उचक्कों ने कचरा प्रसंस्करण इकाई में आग लगा दी. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम पंचायत के रामनगर-खुटीरही गढ़िया पथ के किनारे पोखरिया टोला स्थित वार्ड संख्या आठ में निर्मित कचरा प्रसंस्करण इकाई का दरवाजा खुला देख उचक्के आग लगाकर फरार हो गया. प्रसंस्करण इकाई से धुआं निकलता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी आकांक्षा कुमारी एवं थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण को दी. सूचना पाते ही सीओ ने अंचल में मौजूद अग्निशामक दल को भेज दिया. अग्निशामक दल एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि भवन का घुंडी खुला रहने के कारण किसी ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है