संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय संघ की बैठक में वेतन भुगतान पर हुई चर्चा

संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय संघ की बैठक में वेतन भुगतान पर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 6:51 PM

मुरलीगंज. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय संघ की प्रमंडलीय स्तरीय बैठक शनिवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद यादव ने की. बैठक में मधेपुरा, सुपौल, अररिया व खगड़िया में संचालित संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया. बैठक में संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन भुगतान पर विचार-विमर्श किया गया . वहीं जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया. मधेपुरा से सुरेंद्र प्रसाद यादव को अध्यक्ष, विजय कुमार मंडल को उपाध्यक्ष व अरुण कुमार को सचिव मनोनीत किया गया. सुपौल से विपिन कुमार यादव को अध्यक्ष, रामेश्वर चैतवार को उपाध्यक्ष व शिवनारायण यादव को सचिव मनोनीत किया गया. अररिया से प्रमोद कुमार शर्मा को अध्यक्ष, जगदेव प्रसाद यादव को उपाध्यक्ष व मनोज कुमार गुप्ता को सचिव मनोनीत किया गया. खगड़िया से महेश कुमार सिंह को अध्यक्ष व अलख निरंजन को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद यादव ने बताया कि बिहार सरकार वेद संस्कृत शिक्षा के प्रति उदासीन है. प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र के माध्यम से विद्यालयों की दुर्दशा से अवगत कराया गया है. संभव है कि भारत सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों की प्रस्वीकृति व वेतन भुगतान किया जा सकता है. बताया कि भारत सरकार संस्कृत और वेद शिक्षा पर लगातार कार्य कर रही है. उम्मीद है कि शिक्षकों के वेतन भुगतान पर भी विमर्श किया जाएगा. प्रधानमंत्री द्वारा महर्षि सांदीपनी संस्कृत बोर्ड का गठन किया गया है, जिसका मुख्यालय मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है