विश्व रक्तदाता दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम

विश्व रक्तदाता दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम

By Kumar Ashish | June 12, 2025 6:26 PM

मधेपुरा. बीएनएमयू, मधेपुरा के सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों में शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदाताओं का सम्मान बढ़ाना और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है. एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि वर्ष 2025 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ””रक्त दें, आशा दें”” नामक पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में लोगों का चित्रण है तथा बीच में एक बड़ी लाल रक्त की 2025 बूंद है, जिस पर लिखा है, “रक्त दें, आशा दें, साथ मिलकर हम जीवन बचाते हैं. ” पूरे वर्ष होता है जागरूकता कार्यक्रम उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में पूरे वर्ष विभिन्न अवसरों पर रक्तदान शिविर का आयोजन होता है और इस हेतु जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही यहां विभिन्न महाविद्यालयों में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत संचालित सेहत केंद्रों के माध्यम से भी युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित किया जाता है. इसी कड़ी में बीएनएमयू के कुलपति प्रो बी एस झा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार के निदेशानुसार विश्व रक्तदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भी प्रेषित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है