खोखसी पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

खोखसी पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

By Kumar Ashish | June 13, 2025 7:20 PM

ग्वालपाड़ा. प्रखंड के खोखसी पैक्स के लिए अध्यक्ष पद पर राहुल आनंद सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए. बीडीओ परमानंद पंडित ने प्रमाण पत्र देते हुये बधाई दी. बीडीओ ने बताया कि खोखसी पैक्स से एकमात्र अध्यक्ष प्रत्याशी राहुल आनंद सिंह के द्वारा नामांकन पर्चा भरा गया था. दूसरे किसी के द्वारा नामांकन पर्चा नहीं भरे जाने से राहुल आनंद सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. शुक्रवार को राहुल आनंद सिंह जीत का प्रमाण पत्र लेने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जहां बीडीओ परमानंन्द पंडित के द्वारा पैक्स अध्यक्ष राहुल आनंद सिंह को और छह समान्य सदस्य धीरेंद्र सिंह, सुमनजीत कुमार , प्रीतम कुमार , आशा देवी , पंकज कुमार , हिना देवी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है