खाड़ा में 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ को लेकर निकली गयी कलश शोभायात्रा
खाड़ा में 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ को लेकर निकली गयी कलश शोभायात्रा
नयानगर.
उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा गांव में आयोजित होने वाले महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हो गया. कलश यात्रा में 1100 से अधिक कन्याओं ने भाग लिया.सुबह पूजा-अर्चना के बाद, ग्रामीण महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लिये कतारबद्ध होकर यात्रा में शामिल हुईं. पुरुष श्रद्धालुओं ने “हर हर महादेव ” के जयघोष के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया. कलश यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई बुधामा काली पोखर पहुंची. जहां मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान पूर्वक कलश में जल भरा गया. इस यज्ञ का मुख्य उद्देश्य भगवान शिव के आशीर्वाद से जीवन में सुख-शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि का आगमन सुनिश्चित करना है.मुख्य आचार्य अभिनन्दन भारद्वाज ने बताया महारुद्र यज्ञ एक ऐसा अनुष्ठान है, जो हमें हमारे अंदर की शक्ति से परिचित कराता है. जब हम ईश्वर के चरणों में अपनी मनोकामनाएं अर्पित करते हैं, तो हमारी इच्छाएं पूर्ण होती हैं, यज्ञ के धुएं से सभी तरह के नकारात्मकता का विनाश होता है.चंदन झा ने कहा महारुद्र यज्ञ जैसे आयोजनों से युवाओं को हमारी संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है. मंजय सिंह ने कहा ऐसे आयोजनों में शामिल होकर हमें गर्व होता है कि हम अपने धर्म और परंपरा के साथ जुड़े हुए हैं. भाजपा नेता सुबोध चौधरी उर्फ गणगण चौधरी ने कहा संस्कृति की जड़ें मजबूत होंगी तभी समाज आगे बढ़ेगा. मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कलश यात्रा में इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी यह दर्शाती है कि गांव आज भी धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को आत्मसात किए हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
