श्रमिकों तक नहीं पहुंच पाती है योजनाओं की जानकारी : डाॅ मधेपुरी

श्रमिकों तक नहीं पहुंच पाती है योजनाओं की जानकारी : डाॅ मधेपुरी

By Kumar Ashish | May 2, 2025 7:07 PM

मधेपुरा. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल चौक पर समाजसेवी-साहित्यकार डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने 10 मजदूरों को सम्मानित किया. डॉ मधेपुरी ने कहा कि पहले मजदूरों से 15-15 घंटे काम लिये जाते थे. उन्हें कभी छुट्टी नहीं दी जाती थी. अमेरिका के शिकागो शहर के श्रमिकों ने सर्वप्रथम 1886 में आठ घंटे कार्य दिवस को लेकर हड़ताल की थी. कालांतर में 1889 के आज मई को पेरिस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था. यह दिवस मजदूरों के अधिकारों, सुविधाओं वस सम्मान समेत बेहतर कामकाजी परिस्थितियां मुहैया कराने के लिए मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा श्रमिकों के हितार्थ चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी श्रमिकों तक नहीं पहुंच पाती है. उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग किया कि यह जानकारी गांव-गांव तक पहुंचे, इसकी जवाबदेही जनसंपर्क विभाग को सौंपी जाय. सम्मानित होने वाले मजदूरों में बिजली मिस्त्री शिव कुमार, सिंटू कुमार, टेंट मिस्त्री पप्पू कुमार, कृषि मजदूर संजय मुखिया, विपिन मुखिया, तारिणी यादव, राजमिस्त्री मो सुलेमान एवं रामलाल कुमार, महेंद्र साह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है