चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, छह घर जले

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, छह घर जले

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:09 PM

चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अरजपुर पूर्वी पंचायत के भिट्ठा टोला वार्ड नंबर 14 में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी, जिससे आधा दर्जन घर जल गये. ग्रामीणों ने दमकल की टीम को सूचना दी. दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया. आग लगी की घटना में विष्णुदेव यादव, नवीन यादव, शकील यादव, सिंटू यादव, विजय यादव एवं परमानंद मंडल का घर जल गया. इससे हजारों की क्षति हुई. इधर, मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल मंडल ने बताया कि घटना की सूचना सीओ शशिकांत यादव को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है