दहेज लोभियों ने विवाहिता को जहर खिलाकर मार डाला

दहेज लोभियों ने विवाहिता को जहर खिलाकर मार डाला

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:23 PM

कुमारखंड. श्रीनगर थाना के पुरैनी पंचायत में विवाहिता की मौत हो गयी. महिला के पिता ने पति व ससुराल वालों पर जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला के पिता ने थाने में आवेदन दिया है. महिला के पिता ने कहा कि पुरैनी गोठ निवासी मो रियाज ने दहेज की मांग को लेकर पत्नी फरीदा खातून से मंगलवार की शाम मारपीट की. इसके बाद ससुराल वालों ने जहर खिलाकर मार डाला. गांव के ही किसी व्यक्ति ने मृतका के पिता को इसकी जानकारी दी. तलाक दे किया था दुबारा निकाह- हत्या की सूचना पर रात करीब 11 बजे मृतका के पिता पुरैनी पहुंचे. तब तक शव को छोड़ पति समेत सभी घर छोड़कर फरार हो चुके थे. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के पिता ने थाने में आवेदन देकर कहा कि छह वर्ष पूर्व फरीदा की निकाह हुई थी. इस बीच उसे तीन बच्चे हुए. इसके बाद पति दहेज के तौर पर एक लाख रुपये की मांग करते प्रताड़ित करता था. इसी बीच उसे तलाक दे भी दिया. पुनः 22 अप्रैल 2022 को उससे दुबारा निकाह किया. दुबारा निकाह के बाद भी उसकी आदत में बदलाव नहीं हुआ. एक लाख रुपये की मांग को ले पति सहित सास, ससुर व अन्य ने फरीदा को मारपीट करता रहा और मंगलवार की रात जहर खिलाकर उसे मार डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version