कुणाल हत्याकांड : पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

कुणाल हत्याकांड : पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:22 PM

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज मुख्यालय वार्ड चार के संजय मिश्रा के 26 वर्षीय पुत्र कुणाल मिश्रा की 14 मई को अपराधियों ने हत्या कर दी थी. कुणाल मिश्रा हत्याकांड में पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट लोगों ने मंगलवार की देर संध्या कैंडल मार्च निकाल रोष जताया. लोगों ने थानाध्यक्ष पर साजिशन हत्या का आरोप लगाया. लोगों ने कैंडल मार्च के माध्यम से पीड़ित परिवार को न्याय दिये जाने की मांग की. कैंडल मार्च प्रखंड मुख्यालय के बैंक चौक निकट मुख्य सड़क से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए चौसा चौक से गुजरकर फुलौत चौक पहुंचा. कैंडल मार्च में दुर्गा यादव, नीतीश राणा, गौरव कबीर, साकिब अयाज, रंजीत कुमार राणा,राजेश मिश्र उर्फ गुड्डू मिश्रा,पंकज झा, सूरज मिश्रा, चंदन कुमार, अंकित शेखावत आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version