अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:25 PM

पुरैनी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलाटोल में मंगलवार की देर शाम 32 वर्षीय प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार कुरसंडी पंचायत के बलाटोल निवासी प्रमोद कुमार यादव डेयरी पर दूध देकर लौट रहा था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाये गये अपराधियों ने प्रमोद यादव को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. इलाज के दौरान हुई मौत- प्रमोद यादव के भाई सहित अन्य लोगों ने प्रमोद यादव को पुरैनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहां से भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. वहां भी चिकित्सकों ने प्रमोद की स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान प्रमोद की मौत हो गयी. मृतक के बड़े भाई व परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति का मोटर कुछ दिन पहले चोरी हो गया था. इसका आरोप प्रमोद यादव पर लगाया जा रहा था. इस विवाद में कई बार कहासुनी भी हो गयी थी. उक्त मामले को ही हत्या का प्रमुख कारण बताया जा रहा है. ज्ञात हो कि प्रमोद यादव बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव के निजी सहायक विनोद यादव का छोटा भाई था. प्रमोद का घर बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव के बलाटोल स्थित घर से महज 200 मीटर की दूरी पर ही है. प्रमोद अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था. प्रमोद खेतीबारी करके जीवन यापन करता था. जांच में जुटी पुलिस- पुरैनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के साथ उदाकिशुनगंज इंस्पेक्टर वासुदेव राय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि प्रमोद ने पुरैनी अस्पताल में पुलिस को फर्द बयान दिया था. इंस्पेक्टर वासुदेव राय ने बताया कि परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. उन्होंने बताया कि पुराने विवाद के कारण गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version