चाकू मारकर जख्मी करने के मामले में एक पर मामला दर्ज

चाकू मारकर जख्मी करने के मामले में एक पर मामला दर्ज

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:26 PM

चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अरजपुर पश्चिमी पंचायत के भटगामा में चाकू मारकर घायल करने के मामले में घायल के फर्द बयान पर एक युवक पर केस दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी ने बताया कि भटगामा निवासी कुमोद यादव ने इलाज के दौरान पुलिस को फर्द बयान दिया था. उसी आलोक में भटगामा निवासी सनोज यादव के पुत्र शुभम कुमार पर केस दर्ज किया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ज्ञात हो कि जख्मी कुमोद यादव का इलाज भागलपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है. थाने को दिये आवेदन में कुमोद ने बताया है कि बीते छह मई की रात तकरीबन आठ बजे वह घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उन्हें रोककर गांव के ही युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया. उससे मोबाइल व 10 हजार रुपया छीन लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version