मलखंब खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए घैलाढ़ का अभिषेक चयनित

मलखंब खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए घैलाढ़ का अभिषेक चयनित

By Kumar Ashish | May 5, 2025 6:28 PM

घैलाढ़. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की प्रतियोगिता के लिए जिला से अभिषेक कुमार का चयन किया गया है. चयनित खिलाड़ियों मलखंब गेम में अपने प्रतिभा दिखायेंगे. चार से नौ मई 2025 तक गया जिला में मलखंब खेल का आयोजन किया जा रहा है. चार मई 2025 को पाटलिपुत्र खेल परिसर पटना में उद्घाटन किया गया. अभिषेक के चयन होने की जानकारी मधेपुरा मलखंब संघ के सचिव अखिलेश कुमार अकेला ने दी. उन्होंने बताया कि जिले के घैलाढ़ प्रखंड के परमानंदपुर वार्ड नंबर 15 निवासी अखिलेश कुमार के पुत्र का चयन हुआ है. पेशे से किसान हैं. अभिषेक की मां रीका कुमारी गृहिणी है. प्रशिक्षक दीपक प्रकाश रंजन ने बताया कि मलखंब भारतीय खेल है. इसमें बच्चे ऊर्जावान होने के साथ-साथ उनका मानसिक बौद्धिक विकास भी होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है