महादलित मोरचा के अध्यक्ष पद के लिए किया गया मनोनीत
फोटो – मधेपुरा 09कैप्शन – सभा को संबोधित करते अध्यक्ष. मधेपुरा. ऑल इंडिया मुसलिम दलित, महादलित मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो असगर अली ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मदरसा दारुल उलूम शाही कुमारपुर मदरसा में ऑल इंडिया मुसलिम दलित, महादलित मोरचा बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद पर जनाब मुफ्ती एनुल हक कासमी को मनोनीत […]
फोटो – मधेपुरा 09कैप्शन – सभा को संबोधित करते अध्यक्ष. मधेपुरा. ऑल इंडिया मुसलिम दलित, महादलित मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो असगर अली ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मदरसा दारुल उलूम शाही कुमारपुर मदरसा में ऑल इंडिया मुसलिम दलित, महादलित मोरचा बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद पर जनाब मुफ्ती एनुल हक कासमी को मनोनीत किया गया. सभा को संबोधित करते हुए हजारों लोगों ने सर्वसम्मति से उन्हें चुना. साथ ही मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अली ने निर्देश दिया कि भारतीय संविधान की धारा 341 से धार्मिक प्रतिबंध हटाये जाने एवं रंगनाथ मिश्रा आयोग रिपोर्ट लागू करवाने के लिए एवं जन हित में आंदोलन के लिए संघर्ष करेंगे. साथ ही पूरे बिहार में 15 दिन के अंदर कमेटी का गठन कर राष्ट्रीय कार्यालय को सौंपेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी सलाम, मौला अब्दुल जलील, जनाब मंजूर, अब्दुल वहाब, अरविंद कुमार, मो इसराफिल, मौलाना तनवीर हसन, मो इसराइल खां, अवनीष कुमार, रजाबुल अंसारी, जुम्मन, पैक्स अध्यक्ष अरसद अंसारी, मो मोबीन मुखिया, मो मोजीब आदि उपस्थित थे.
