मोटर वाहन अधिनियम में ओवरहेड लोडिंग चलान में बढ़ोतरी के खिलाफ जुट व्यवसायियों ने की सांकेतिक हड़ताल

मधेपुरा : जुट व्यवसाय में मिनी कोलकाता के नाम से जानेवाले जिले के मुरलीगंज के जूट व्यवसायियों ने आज मोटर वाहन अधिनियम के तहत ट्रकों पर ओवरहेड लोडिंग पर जुर्माने की राशि 1000 से बढ़ा कर 5500 किये जाने के खिलाफ सोमवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं. मधेपुरा जिले के विभिन्न गांवों से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 2, 2019 3:34 PM

मधेपुरा : जुट व्यवसाय में मिनी कोलकाता के नाम से जानेवाले जिले के मुरलीगंज के जूट व्यवसायियों ने आज मोटर वाहन अधिनियम के तहत ट्रकों पर ओवरहेड लोडिंग पर जुर्माने की राशि 1000 से बढ़ा कर 5500 किये जाने के खिलाफ सोमवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं. मधेपुरा जिले के विभिन्न गांवों से आये किसानों के ट्रैक्टर ट्रेलर पर लदे जूट धर्मकांटे के सामने खड़े रहे. एक भी व्यवसायी वजन कराने के लिए नहीं आये.

जूट व्यवसायी संघ की ओर से इंदर चंद बोथरा ने बताया यह तो देश आर्थिक मंदी के मुश्किल दौर से गुजर रहा है. ऊपर से यह नया मोटर वाहन अधिनियम आ गया. हम लोग जब ट्रकों पर जूट लाद कर कोलकाता भेजते थे, तो ओवरहेड लोडिंग पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 1000 रुपये का चालान दिया जाता था. अब इसे बढ़ा कर 5500 कर दिया गया. इसी के खिलाफ गुलाब बाग के व्यवसायियों ने आज एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल रखी है. इसी हड़ताल के समर्थन में हम लोगों ने भी आज मुरलीगंज में भी जूट व्यवसायियों की ओर से सांकेतिक हड़ताल के समर्थन में आज किसानों जूट की खरीद बंद रखी गयी है. इस मौके पर दर्जनों व्यवसायी, किसान एवं खुदरा व्यापारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version