‘बिहार में आज झूठ और जुमलों की बरसात होगी’, पीएम मोदी के बिहार दौरे पर लालू-तेजस्वी का तंज

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम पर तीखे हमले किए हैं. दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार बिहार के लोगों को सिर्फ जुमलों से बहलाने का काम कर रही है और चुनावी साल में दिखावटी वादे किए जा रहे हैं.

By Abhinandan Pandey | February 24, 2025 10:05 AM

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कड़ा हमला बोला है. लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम के बिहार आगमन के साथ ही “झूठ और जुमलों की बरसात” होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी वर्ष में लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र सरकार योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का दिखावा कर रही है, लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलने वाला.

तेजस्वी का आरोप- चुनावी मैनेजमेंट के लिए आए हैं पीएम

तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “जब चुनाव करीब आते हैं, तब प्रधानमंत्री बिहार को याद करते हैं.” उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार को दो दशक हो गए, लेकिन अब भी राज्य साक्षरता, प्रति व्यक्ति आय और निवेश में सबसे पीछे है. बेरोजगारी और गरीबी में बिहार नंबर वन बना हुआ है. तेजस्वी ने कहा, “पीएम मोदी सिर्फ लिट्टी खाते हैं, मधुबनी पेंटिंग देखते हैं और छठी मैया की याद दिलाते हैं. लेकिन, बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं करते.”

चंपारण के वादे पर भी साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के पिछले चंपारण दौरे को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने वहां चीनी मिल चालू करने का वादा किया था और कहा था कि “अगली बार आएंगे तो यहीं चाय पिएंगे.” लेकिन आज तक बिहार के किसानों को कुछ नहीं मिला. उन्होंने पूछा, “आपने सवा लाख करोड़ के पैकेज का वादा किया था, उसका क्या हुआ?”

Also Read: पीएम मोदी की सभा से पहले भागलपुर बना सुरक्षा का किला, चप्पे-चप्पे पर पहरा, आसमान से भी रहेगी नजर

चुनाव से पहले ही क्यों याद आता है बिहार?

आरजेडी नेताओं ने सवाल उठाया कि केंद्र सरकार बिहार के पलायन, किसान संकट और औद्योगिक विकास को लेकर क्या कर रही है? उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार आने का मकसद केवल चुनावी राजनीति करना है, न कि राज्य के वास्तविक मुद्दों का समाधान निकालना. तेजस्वी ने आगे कहा कि, “प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, तब सिर्फ जुमलेबाजी कर जनता को ठगने का काम करते हैं.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें