तेज प्रताप की तबीयत बिगड़ी, सरकारी आवास पर मुलाकात करने पहुंचे छोटे भाई तेजस्वी यादव

Tej Pratap Health Update: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव की तबीयत खराब होने की खबर आई है. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की रात करीब 10 बजे तेज प्रताप यादव की तबीयत खराब होने की खबर मिलने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनके सरकारी आवास में पहुंचे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2021 11:16 PM

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव की तबीयत खराब होने की खबर आई है. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की रात करीब 10 बजे तेज प्रताप यादव की तबीयत खराब होने की खबर मिलने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनके सरकारी आवास में पहुंचे. तेज प्रताप यादव की हालत पर डॉक्टर नजर रख रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक तेज प्रताप यादव की तबीयत स्थिर है. ऐसी बातें सामने आई है कि तेज प्रताप यादव ने कोरोना की वैक्सीन ली है. जिस कारण उनकी तबीयत थोड़ी खराब हुई है. तेज प्रताप यादव को बुखार और बदन दर्द की शिकायत है.

Also Read: तेज प्रताप के हीरो बनने से कौन डरता है? RJD के 25वें स्थापना दिवस में लालू यादव के बड़े लाल का बेबाक अंदाज, देखिए VIDEO
30 जून को तेज प्रताप ने ली थी स्पूतनिक वैक्सीन

बिहार में जारी कोरोना संकट के बीच तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने 30 जून को पटना के मेदांता अस्पताल में स्पूतनिक वैक्सीन की पहली डोज ली थी. इसकी जानकारी उन्होंने एक दिन पहले (5 जुलाई) पटना के राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में आयोजित रजत जयंती समारोह में भी दी थी. उस वक्त तेजप्रताप यादव ने कहा था कि उन पर रूस की स्पूतनिक वैक्सीन लेने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. बड़ी बात यह है कि स्पूतनिक वैक्सीन को भारत सरकार ने मंजूरी दी. इसके बावजूद अगर उन पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो यह पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है.

Also Read: तेजस्वी और तेज प्रताप के फैन हो गए लालू यादव, RJD के स्थापना दिवस पर बिहार आने का बताया प्लान
रजत जयंती समारोह में तेज प्रताप का बेबाक अंदाज

बिहार की राजधानी पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में आयोजित पार्टी के रजत जयंती समारोह में तेज प्रताप यादव का बेबाक अंदाज भी देखने को मिला था. उस दौरान तेज प्रताप यादव ने ना सिर्फ भाषण दिया था, अपने विरोधियों की जमकर खबर भी ली थी. तेज प्रताप यादव ने कहा था कि कुछ लोग पार्टी में उनसे डरते हैं. उनके हीरो बनने से डरते हैं. यही कारण है कि वो लोग उन्हें (तेज प्रताप यादव) पीछे खींचते रहते हैं. लेकिन, वो सच के साथी हैं. जो कहते हैं मुंह पर कह देते हैं. समारोह में भाषण के दौरान तेज प्रताप यादव ने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर भी तंज कसा था. इसके अलावा बिहार की नीतीश सरकार से भी कई सवाल पूछे थे.

Next Article

Exit mobile version