अपराधी बेखौफ होकर घटना को दे रहे अंजाम

हत्या ने खोली व्यवस्था की पोल

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 19, 2025 12:20 AM

लखीसराय. भाकपा के कार्यकारणी सदस्य रजनीश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है. सूबे में अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. पिपरिया प्रखंड अंतर्गत वलीपुर पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्य के पुत्र की देर रात हत्या कर दी गयी. लखीसराय जिले में पुलिस आम जनता पर तो सख्ती दिखाती है, लेकिन अपराधियों के सामने लाचार हो आती है. पुलिस प्रशासन का ध्यान जनता की सुरक्षा और न्याय की गारंटी के बजाय केवल वसूली और सत्ता के इशारे पर कार्य करने में केंद्रित है. लखीसराय के अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है. आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी है. वलीपुर पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि की हत्या में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाय. मुखिया के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने व स्वतंत्र रूप से कानून-व्यवस्था लागू करने की मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है