बरसात से पहले नालों की साफ-सफाई नहीं होने से और बढ़ेगी परेशानी

तीन दिनों की हल्की बारिश में ही कई जगहों पर जलजमाव

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:50 PM

लखीसराय. तीन दिन हल्की बारिश होने के कारण जहां-तहां जलजमाव की स्थिति बन चुकी है. बरसात पूर्व नाले की साफ सफाई नहीं होने से इस प्रकार की स्थिति शहर में कई जगहों पर बन रही है. शहर के व्यस्ततम चौक जमुई मोड़ पर भी गुरुवार को जलजमाव देखने को मिला. वहीं शहर के वार्ड नंबर दो भोला टोला में गड्ढे में पानी अधिक हो जाने के कारण कुछ घरों में पानी प्रवेश कर जाने की सूचना है. हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद अपने-अपने घरों के पानी को निकाला गया. यही हाल कुछ अन्य वार्ड का भी बताया जा रहा है. पानी की निकासी नहीं होने के कारण ही ऐसी स्थिति बनी हुई है. हालांकि दोपहर बाद धूप निकलने से लोगों को इससे निजात मिली. वार्ड नंबर दो स्थित इंग्लिश मुहल्ले से थाना चौक तक जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति बन जाती है. बताया जा रहा है कि शहर के सबसे प्रमुख मनसिंघा पइन की भी सफाई नहीं शुरू की गयी है.

नप के द्वारा बरसात पूर्व नहीं की गयी तैयारी:

नगर परिषद के द्वारा बरसात के पूर्व कोई तैयारी नहीं की गयी है. अंडर ग्राउंड नाला निर्माण के लिए अभी तक पीडब्ल्यूडी से कोई बात नहीं बनी है. जबकि जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए अंडर ग्राउंड नाला का निर्माण किया जाना आवश्यक माना जा रहा है. वहीं प्रत्येक साल मनसिंघा पइन की सफाई की जाती है. इस बार मानसिंघा पइन की सफाई नहीं की गयी है. वहीं शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड के नाला की साफ सफाई नहीं की गयी है. इससे हल्की बारिश में भी मुहल्ले के लोगों के घर के आगे कीचड़ जमा हो जाता है.

केएसएस कॉलेज के समीप नाला पर गुमटी रख किया अतिक्रमण, नहीं हो पा रही सफाई:

स्थानीय लोगों ने केएसएस कॉलेज के समीप चितरंजन रोड स्थित सड़क के किनारे ही गुमटी रखकर नाला का अतिक्रमण कर लिया है. इससे नाले की साफ सफाई नहीं हो पा रही है. वर्षा होने के बाद मुहल्ले का नाला भर जाता है और लोगों के घर व आने जाने के रास्ते पर नाले का पानी और कचरा आ जाता है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नाले की सफाई नहीं हो पाती है. नाला जाम हो जाने के कारण नाला का पानी ऊपर आ जाता है और लोगों के लिए परेशानी का सबब जाता है.

बोले अधिकारी:

नगर प्रबंधक कुमार गौतम ने बताया कि चुनाव होने के कारण नगर परिषद के कर्मियों की व्यस्तता बढ़ी हुई थी. जल्द नाले की साफ-सफाई करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण भी हटाया जायेगा. अतिक्रमण को लेकर जून के प्रथम सप्ताह से अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version