विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से सदर अस्पताल में मरीजों को हुई परेशानी
सदर अस्पताल में मंगलवार की पूर्वाहन ओपीडी के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की भीड़ देखी गयी.
लखीसराय. सदर अस्पताल में मंगलवार की पूर्वाहन ओपीडी के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की भीड़ देखी गयी. मरीज ने बताया कि पिछले एक घंटे से भी कतार में खड़े होकर अपने निबंधन का इंतजार कर रहे हैं. विद्युत आपूर्ति नहीं रहने से परेशानी हो रही है. उमस भरी गर्मी में दूरदराज से सदर अस्पताल आये मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर, मामले को लेकर पूछे जाने पर सदर अस्पताल लखीसराय के प्रबंधक नंदकिशोर भारती ने बताया कि ओपीडी में पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक पिकआवर होने की वजह से मरीजों की भीड़ होती है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि सदर अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
