क्रिकेट टूर्नामेंट: क्वार्टर फाइनल में झपानी ने देवघरा व मुंगेर ने भवानीपुर को किया पराजित
अमरपुर खेल मैदान में चैलेंजर ट्रॉफी के 10वें दिन शुक्रवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल खेला गया
अंतिम लीग मैच भिड़हा और पुलिस बल हेमजापुर के बीच होगा मुकाबला
झपानी के हिमांशु ने खेली 54 रनों की अर्द्धशतकीय पारी
मुंगेर के मन्नी व आनंद ने भी खेली अर्द्धशतकीय पारी
मेदनीचौकी. अमरपुर खेल मैदान में चैलेंजर ट्रॉफी के 10वें दिन शुक्रवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल खेला गया. पहले मैच में झपानी का मुकाबला देवघरा के साथ हुआ. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए देवघरा ने 12 ओवर में 131 रन बनाये. जिसमें विशाल ने 42 रन, अटल 27 रन मनीष 19 रन बनाया. वहीं झपानी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विक्की, विभाष और राजीव को 2 -2 विकेट मिला. जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए झापानी ने मात्रा 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया. जिसमें हिमांशु ने 54 रन , राजीव ने 37 रन शामिल था. देवघरा की तरफ से एकमात्र गेंदबाज शिवम ने 2 विकेट लिया. वहीं दूसरे मैच में मुंगेर शास्त्रीनगर का सामना भवानीपुर के साथ हुआ. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए मुंगेर ने 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाया. जिसमें मन्नी ने शानदार 75 रन आनंद 60 रन और रोमी 15 रन बनाया. बोलिंग में भवानीपुर की तरफ से जैकी, अंजनी को 2-2 विकेट मिला, जबकि एक विकेट अनिकेत ने हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भवानीपुर के बल्लेबाज शुरू से ही अपना विकेट लगातार अंतराल में खोते रहे और 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना पायी, जिसमें खगेश ने 50 रन,अभिषेक 32 रन अंजनी 19 रन बनाया. मुंगेर 68 रन से मैच जीत लिया. गेंदबाजी करते हुए मुंगेर की तरफ से रोमी ने शानदार बोलिंग करते हुए 3 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिया,और शिव को 2 विकेट ,राजीव और विकाश को एक-एक विकेट मिला. आयोजक सुधांशु पांडेय ने बताया कि कल का मैच अंतिम लीग मैच अपना कोचिंग भिड़हा और पुलिस बल हेमजापुर के बीच खेला जायेगा. मैच में स्कोरर की भूमिका में कमलकांत और हनीब, जबकी कमेंट्री चंदू ने की. वहीं अंपायरिंग में सुधांशु पांडेय और रजनीश ने किया.————————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
