प्रताड़ना के आरोप में पति समेत चार पर प्राथमिकी

20 मई से विवाहिता अपने दो बच्चों के साथ अपने ससुराल से है लापता

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:57 PM

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के मानुचक गांव में ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर शेखपुरा जिले के कोरमा थाना अंतर्गत शेखपुरा अवगिल चारे निवासी दयानंद पासवान की पत्नी सह विवाहिता की मां प्रेमलता देवी ने सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 163/24 दर्ज कराया है. इसमें बेटी के पति नागेश्वर पासवान के अलावा सास आशा देवी, भैसुर चंदन पासवान एवं देवर रोशन पासवान को नामजद किया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक शिकायतकर्ता की पुत्री रानी कुमारी की शादी सात वर्ष पूर्व मानुचक निवासी रामविलास पासवान के पुत्र नागेश्वर पासवान के साथ हुई है. दंपती को तीन बच्चे हैं. ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा विवाहिता को काफी प्रताड़ित किया जाता है. उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज भी की जाती है. आरोप है कि उक्त सभी लोग विवाहिता को अपने मायके से एक लाख रुपये मांग कर लाने का दबाव बनाते हैं. शिकायतकर्ता के भाई पप्पू कुमार के समझाने बुझाने पर उसे भी गाली-गलौज एवं धमकी दी जाती है. शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी में तीन लाख रुपये नकद एवं एक चार चक्का वाहन दिया. 20 मई को विवाहिता को मारपीट कर कहीं गायब कर दिया गया. विवाहिता के साथ उसके दो बच्चे भी हैं. ग्रामीणों से विवाहिता के मायके के लोगों को जानकारी मिली कि उनकी पुत्री मानुचक में नहीं है. जब वे खोजबीन के लिए अपनी पुत्री के ससुराल आये तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके साथ भी गाली-गलौज की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version