जमीन व पेड़ को लेकर भाई-भाई में हुआ विवाद

जमीन व पेड़ को लेकर भाई-भाई में हुआ विवाद

By Prabhat Khabar Print | May 10, 2024 6:04 PM

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंदी गांव में गुरुवार की शाम जमीन को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. जिसमें छोटे भाई ने बड़े भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे तलवार, भाला व गढ़ासा लेकर जान से मारने के लिए दौड़ गये. बड़े भाई से बचते हुए छोटे भाई ने साक्ष्य के रूप में वीडियो बना लिया. इस संबंध में छोटे भाई विभास कुमार एवं नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि कुछ दिन पहले एक पेड़ हवा से खेत में गिरा गया था. जिसके बाद गुरुवार की सुबह वे आपसी सहमति से पेड़ को आधा आधा बांट लेने की बात की और बड़े भाई जनार्दन प्रसाद को कहने गये तो वे भड़क उठे और कहने लगे खेत भी उनका है और पेड़ भी उनका है, तुमको कुछ नहीं मिलेगा. जिसके बाद घर आये और गाली-गलौज करते हुए हाथ में भाला, गड़ासा लेकर जान से मारने की नीयत से दौड़ पड़े. जिस पर वे लोग ग्रामीणों की मदद से भागे और उसका साक्ष्य के तौर पर वीडियो बना लिया. उन्होंने बताया कि जमीन का बंटवारा पूर्व में ही हो चुका है, लेकिन बराबर उन लोगों के साथ बड़े भाई द्वारा गाली-गलौज किया जाता है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version