आरलाल कॉलेज में प्रदर्शन, डीएम ने मुंगेर विवि के कुलसचिव को भेजा पत्र

विगत बुधवार को अखिल भारती विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा आरलाल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ समाहरणालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 12, 2025 6:19 PM

आरोपों की त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण जांच के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का किया अनुरोध

लखीसराय. विगत बुधवार को अखिल भारती विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा आरलाल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ समाहरणालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया गया. कॉलेज में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर डीएम कार्यालय में एक ज्ञापन भी दिया गया. जिसके आलोक में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को प्राप्त परिवाद के त्वरित निष्पादन एव गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में एक पत्र भेजा है. जिसमें कहा गया कि अभाविप के जिला सह सहयोजक साहिल प्रकाश के द्वारा 64 छात्र-छात्राओं का हस्ताक्षरित परिवाद उनके यहां समर्पित किया गया है. जिसमें उनके द्वारा आरलाल कॉलेज प्रशासन पर छात्र-छात्राओं पर आर्थिक, मानसिक शोषण, अवैध वसूली एवं डराने-धमकाने आदि गंभीर आरोप लगाये गये हैं. परिवादी तथाकथित आरोप की उच्च स्तरीय जांच करवाकर छात्रों से की जा रही अवैध वसूली और मानसिक प्रताड़ना पर तत्काल रोक लगाने का अनुरोध किया गया है. प्रतिवेदित आरोप जांच का विषय है. उन्होंने अपने पत्र के साथ छात्रों के द्वारा प्राप्त परिवाद की प्रति लगाते हुए अनुरोध किया कि परिवाद में उल्लेखित आरोपों की त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण जांच के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने की कृपा की जाय, यह कार्य छात्रहित एवं प्रशासनिक पारदर्शिता की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है