अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू, हटाया कब्जा

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू, हटाया कब्जा

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 7:35 PM

हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेंडकर चौक से बुधवार से अंचलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी. जिसमें कुछ जगहों पर अतिक्रमण को बुधवार व गुरुवार को हटाया गया तो वहीं कुछ लोगों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया. बता दें कि दो जगहों आंबेडकर चौक व मोहद्दीनगर चौक के पास अतिक्रमण को लेकर प्रभात खबर के शनिवार के अंक में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. बता दें कि हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग अंबेदकर चौक के समीप कुछ अतिक्रमणकारियों के द्वारा मुख्य चौक को ही अतिक्रमण कर लिया गया था. सुबह होते ही अतिक्रमणकारियों द्वारा मुख्य सड़क पर ही दुकान लगाया जाता था. जिसको लेकर मुख्य सड़क संकीर्ण अवस्था में हो गयी थी. जिसको लेकर छोटे बाजारों में भी जाम का सामना करना पड़ता था. वहीं कभी-कभी चालकों, राहगीरों एवं दुकानदारों के बीच सड़क संकीर्ण होने के कारण तू-तू मैं-मैं गाली गलौज भी किया जाता था. जिसको लेकर प्रभात खबर की टीम के द्वारा 15 फरवरी को अतिक्रमण को लेकर बड़ी प्रमुखता से खबर दिखाने का प्रयास किया गया. उसके बाद अंचलाधिकारी अंजली एवं थानाध्यक्ष रंजन कुमार द्वारा उसी आदेश के आलोक में आंबेडकर चौक मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. वहीं अतिक्रमण मुक्त करने के दौरान पुलिस बल के सहयोग से आंबेडकर चौक स्थित यात्री पड़ाव को भी अतिक्रमण मुक्त कराया एवं यात्री पड़ाव पुराने होने के कारण मरम्मती भी किया जा रहा है. कुछ दुकानदारों को जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया गया है, नहीं तो प्रशासन के द्वारा हटाने पर हटाने में लगने वाले खर्च व विलंब शुल्क अतिक्रमित लोगों को भुगतान भी करना होगा. वहीं चार सब्जी दुकानों को भी खाली कराया गया. जिसमें नारायण पासवान, भोला चौधरी एवं टुनटुन पासवान के सब्जी दुकान को हटाया गया. वहीं बाकी दुकानदारों द्वारा तीन दिनों के अंदर स्वयं दुकान खाली करने का निर्णय लिया है. नहीं करने के बाद उपरांत विलंब शुल्क के साथ अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. वहीं यात्री पड़ाव का मरम्मती कार्य एक लाख 41 हजार रुपये की लागत से करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है