मारपीट व लूटपाट मामले का आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

पुलिस ने सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप एनएच 80 मारपीट एवं लूटपाट मामले में निस्ता गांव के महेश यादव के पुत्र संजीव कुमार नट्टू को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 12:49 PM

सूर्यगढ़ा. पुलिस ने सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप एनएच 80 मारपीट एवं लूटपाट मामले में निस्ता गांव के महेश यादव के पुत्र संजीव कुमार नट्टू को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. आरोप है कि 13 मई को मतदान के दौरान निस्ता गांव में प्रत्याशी विशेष को वोट देने से मना करने पर कुछ लोगों ने एकजुट होकर स्थानीय ग्रामीण मुकेश यादव के दुकान में लूटपाट किया तथा उसके स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ दिया. मामले को लेकर मुकेश यादव की पत्नी पूर्व वार्ड पार्षद माला देवी के द्वारा सूर्यगढ़ा थाने थाने में कांड संख्या 151/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें निस्ता गांव के महेश यादव एवं उनके पांच पुत्रों सन्नी कुमार, भुल्ला यादव, नट्टू यादव, अलाह कुमार एवं राकेश कुमार के अलावा सन्नी कुमार का साला संतोष कुमार आदि कुल 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है.

अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सूर्यगढ़ा थाना परिसर से सटे एक काठ गुमटी दुकान से अंग्रेजी शराब के साथ शराब तस्कर गणेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर जकड़पुरा गांव के राम उदय कुमार सिंह का पुत्र है. मामले को लेकर पीएसआइ रोहित रंजन के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 161/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस ने उक्त दुकान से 750 एमएल का ब्लैक टाइगर व्हिस्की का 4 बोतल तथा नाइट गर्ल व्हिस्की का 2 बोतल व 8 पीएम फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब का 6 जब्त किया है. दरअसल पुलिस को सूचना दी गयी कि उक्त दुकान से अंग्रेजी शराब बेची जा रही है. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस जब उक्त दुकान में छापेमारी किया तो वहां से अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि शराब तस्कर को बुधवार को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version