महिला वीक्षक से वसूला गया जुर्माना

लखीसराय : शहर के कुल 15 परीक्षा केंद्रों पर संचालित इंटर परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को प्रथम पाली में रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान कुल 15 विद्यार्थियों को कदाचार के आरोप में पकड़ा गया़ पकड़े गये सभी छात्रों को परीक्षा से निष्कासित करने के साथ ही उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2017 5:48 AM

लखीसराय : शहर के कुल 15 परीक्षा केंद्रों पर संचालित इंटर परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को प्रथम पाली में रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान कुल 15 विद्यार्थियों को कदाचार के आरोप में पकड़ा गया़ पकड़े गये सभी छात्रों को परीक्षा से निष्कासित करने के साथ ही उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया़

वहीं आरलाल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक महिला वीक्षक को मोबाइल रखने के आरोप में दंडित करते हुए जुर्माना वसूला गया़ जबकि परीक्षा शुरू होने से पूर्व केंद्राधीक्षक रामबालक यादव द्वारा माइक से लगातार वीक्षक को अपने साथ लाये गये मोबाइल को बंद कर बैग में रख केंद्राधीक्षक के पास जमा करने की घोषणा की जा रही थी़ इसके बावजूद केंद्र पर वीक्षक के रूप में तैनात महिला विद्या मंदिर मध्य विद्यालय की शिक्षा इसरत परवीन द्वारा अपने पास मोबाइल रखा गया जिसका पता चलने पर उनसे मोबाइल जब्त करने के साथ ही जुर्माना वसूला गया़

क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि यह खेल पटना से ही मोबाइल के जरिये खेला जा रहा है़ इससे बच्चों को सावधान रहने की जरूरत है़ उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान भी प्रश्नपत्र बाहर आने की संभावना कम रह रही है़ फिर परीक्षा शुरू होने से पूर्व प्रश्नपत्र बाहर कैसे आ सकता है़ कुछ लोग बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित करने के प्रयास में लगी है़

Next Article

Exit mobile version