ट्रेनों में अभियान चलाने की है जरूरत

लखीसराय : सूबे में पान मशाला व गुटखा पर प्रतिबंध लगने के बावजूद इसकी बिक्री धड़ल्ले से जारी है. शहर व गांवों के अलावा ट्रेनों में भी इसकी बिक्री बेरोकटोक जारी है. जमालपुर-किऊल, झाझा-किऊल, मोकामा-किऊल व गया रेलखंड पर विभिन्न ट्रेनों में हॉकरों के द्वारा गुटखा व पान मशाला ऊंची कीमत पर बेची जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2019 8:04 AM

लखीसराय : सूबे में पान मशाला व गुटखा पर प्रतिबंध लगने के बावजूद इसकी बिक्री धड़ल्ले से जारी है. शहर व गांवों के अलावा ट्रेनों में भी इसकी बिक्री बेरोकटोक जारी है. जमालपुर-किऊल, झाझा-किऊल, मोकामा-किऊल व गया रेलखंड पर विभिन्न ट्रेनों में हॉकरों के द्वारा गुटखा व पान मशाला ऊंची कीमत पर बेची जा रही है.

जो बैग व थैला में लेकर यात्रियों को इसे उपलब्ध करा रहे हैं. जबकि इन ट्रेनों में आरपीएफ, जीआरपी व टीटीई की मौजूदगी के बावजूद इनका कारोबार धड़ल्ले से जारी रहता है. हालांकि इन्हें आते देख हॉकर सामानों को अपने बैग में रख लेते हैं तथा इनके निकलने के बाद पुन: बेचना प्रारंभ कर देते हैं. इस संबंध में जमालपुर व किऊल के आरपीएफ निरीक्षक के द्वारा बताया गया कि समय-समय पर अवैध हॉकरों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है तथा उन्हें गिरफ्तार भी किया जाता है.