किशोर के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार, आरोपी गिरफ्तार

लखीसराय : बिहार के लखीसरायमें सूर्यगढ़ाके स्थानीय थाना क्षेत्र के शोभनी गांव में एक 13 वर्षीय किशोर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार मामले का आरोपित शोभनी निवासी रामपदारथ सिंह के पुत्र अरविंद सिंह को गुरुवार को सूर्यगढ़ा पुलिस ने शोभनी गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. घटना 11 जनवरी की है. ... मामले को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2019 9:22 PM

लखीसराय : बिहार के लखीसरायमें सूर्यगढ़ाके स्थानीय थाना क्षेत्र के शोभनी गांव में एक 13 वर्षीय किशोर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार मामले का आरोपित शोभनी निवासी रामपदारथ सिंह के पुत्र अरविंद सिंह को गुरुवार को सूर्यगढ़ा पुलिस ने शोभनी गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. घटना 11 जनवरी की है.

मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में पीड़ित किशोर के पिता शोभनी निवासी के बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में दर्ज मामले तहत शोभनी निवासी स्व रामपदारथ सिंह के दो पुत्र अरविंद सिंह व पप्पू सिंह सहित दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आरोप लगाया गया था कि अरविंद सिंह द्वारा नाबालिग किशोर को डरा-धमका कर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया गया.