नक्सलियों के खिलाफ चला कांबिंग, नहीं मिली सफलता

लखीसराय : कजरा व चानन थाना क्षेत्र के बार्डर एरिया श्रृंगीऋषि धाम के आसपास नक्सली एरिया कमांडर बालेश्वर कोड़ा सहित नक्सली दस्ते की उपस्थिति की सूचना के बाद रविवार की रात से एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया़ रविवार की रात से सोमवार की दोपहर तक चले इस अभियान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 26, 2017 4:18 AM

लखीसराय : कजरा व चानन थाना क्षेत्र के बार्डर एरिया श्रृंगीऋषि धाम के आसपास नक्सली एरिया कमांडर बालेश्वर कोड़ा सहित नक्सली दस्ते की उपस्थिति की सूचना के बाद रविवार की रात से एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया़ रविवार की रात से सोमवार की दोपहर तक चले इस अभियान में पुलिस के हाथों कोई सफलता हाथ नहीं लगी और नक्सली पुलिस के आने की सूचना के बाद अपना ठिकाना बदल पुलिस के हाथों बच निकले.

इस संबंध में एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना के बाद सीआरपीएफ बन्नू बगीचा की टीम, एसटीएफ एवं चानन पुलिस बल के साथ श्रृंगीऋषि धाम के आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया़ उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान उनलोगों के हाथों कोई सफलता नहीं लगी़ पुलिस सूचना पर लगातार नजर रखे हुए है जल्द ही पुलिस के हाथों सफलता हाथ लगेगी.

Next Article

Exit mobile version