तीन दिवसीय संकीर्तन प्रारंभ, माहौल हुआ भक्तिमय

पोठिया प्रखंड अंतर्गत बुधरा पंचायत के पोठिया चौक के समीप स्थित मां नगर काली मंदिर प्रांगण में गुरुवार को तीन दिवसीय हरे राम हरे कृष्ण अखंड संकीर्तन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 11:57 PM

पोठिया(किशनगंज). प्रखंड अंतर्गत बुधरा पंचायत के पोठिया चौक के समीप स्थित मां नगर काली मंदिर प्रांगण में गुरुवार को तीन दिवसीय हरे राम हरे कृष्ण अखंड संकीर्तन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ. तीन दिवसीय हरे राम संकीर्तन के प्रारंभ होने से वातावरण भक्तिमय हो गया है.संकीर्तन स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं द्वारा हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र का जाप किया जा रहा है.इस हरिनाम संकीर्तन में बिहार,बंगाल एवं नेपाल के कीर्तन मंडली सहित रासलीला मंडली भी हिस्सा ले रहे हैं.संकीर्तन के पहले दिन गुरुवार को मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई. जिसमे 108 महिला श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश रख पोठिया चौक, बाजार, शहिद चौक होते हुए छठ घाट पहुंची.जहां महिलाओं ने नियम निष्ठा के साथ कलश में जल भर कर पोठिया थाना,शिव मंदिर व मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए पुन: मां नगर काली मंदिर प्रांगण पहुंचीं.जहां पुरोहित के द्वारा शास्त्रनुसार मंत्रोच्चारण कर हरिनाम संकिर्तन प्रारंभ से पूर्व यज्ञ आहुति कर चार दिवसीय हरिनाम संकिर्तन अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया.अखंड हरिनाम संकिर्तन का समापन आगामी शनिवार को होगी.इस क्रम में पुरोहित शंकर उपाध्याय ने कहा कि हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र के जाप से जीवन के सभी कष्ट व क्लेश दूर हो जाते हैं.वहीं भक्तों की सुविधा के लिए संकीर्तन समिति के द्वारा अष्टयाम परिसर स्थल पर पंडाल का निर्माण करवाया गया है.साथ ही संपूर्ण पंडाल परिसर को टूनी बल्व सहित अन्य लाइटों व फूलों से सजाए गए हैं.संकीर्तन में आनेवाले भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किए जा रहे हैं.संकीर्तन के संचालन में पूजा समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार साह,उपाध्यक्ष अमीन मुर्मू,विजय कुमार, पुरुषोत्तम चौधरी, राजू दास,ललन राय,सूरज कयमर सहित गांव के गणमान्य लोगों ने अपना योगदान दिया.

मंदिर में अष्टयाम शुभारंभ

ठाकुरगंज .ठाकुरगंज नगर पंचायत में कृष्णापुरी ( ढिबरी ) में आयोजित अष्टयाम संकीर्तन सह रामलीला का गुरुवार को पुरोहित बैकुंठ झा के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ शुभारंभ हुआ. गुरुवार को 48 घंटे का अष्ट्याम सह संकीर्तन हनुमान मंदिर में प्रारम्भ हुई. सीमांत क्षेत्र के सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष इस अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्य के भागी बने. इस दौरान जहां हरे राम हरे राम, हरे कृष्ण हरे कृष्ण की अखंड गीत 48 घंटे गुंजायमान रहेगी. श्री श्री 108 हरिनाम अष्टयाम संकीर्तन में रामलीला की मनमोहक झांकियां दिखाई गई. हरिनाम संकीर्तन का आयोजन मनुष्य को गलत प्रवृत्ति से रक्षा व मानव जाति के कल्याण के उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया गया. संकीर्तन स्थल की भव्य शोभा सजावट की गई है. श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए पंडाल लगाए गए हैं. रोशनी, पेयजल, जल व भक्तजनों के लिए भंडारा की व्यवस्था की गई थी. हरिनाम संकीर्तन में स्थानीय ग्रामीणों व युवाओं में खासा उत्साह रहा. हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान को सफल बनाने मे जगदीश अग्रवाल, सजन अग्रवाल, अमित राज यादव, राजेश यादव, गुड्डू यादव, राणा सरकार, विश्वास अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, छोटू अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, कृष्णा यादव, संतोष कुमार साहा उर्फ डब्बू जितेंद्र यादव सहित अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version